शेरकोट,संवाददातावर्ष 2023-24 में आयोजित विज्ञान मेला प्रतियोगिता में दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज की छात्रा जेबा पुत्री मोहम्मद इस्माईल के प्रोजेक्ट

शेरकोट,संवाददातावर्ष 2023-24 में आयोजित विज्ञान मेला प्रतियोगिता में दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज की छात्रा जेबा पुत्री मोहम्मद इस्माईल के प्रोजेक्ट

शेरकोट,संवाददाता
वर्ष 2023-24 में आयोजित विज्ञान मेला प्रतियोगिता में दक्ष आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज की छात्रा जेबा पुत्री मोहम्मद इस्माईल के प्रोजेक्ट “विधुत क्विज बोर्ड” का चयन होने पर छात्रा को 10 हजार रुपये की पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गौरतलब हो कि गत वर्ष सितंबर माह में विज्ञान इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था।जिसमे प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने प्रोजेक्ट ऑनलाइन जमा कराए थे।विद्यालय की छात्रा जेबा ने भी “विधुत क्विज बोर्ड ” विषय पर अपना प्रोजेक्ट जमा कराया था।चयन समिति द्वारा जेबा का प्रोजेक्ट चयन होने पर सरकार द्वारा छात्रा को 10 हजार की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य विनीत कुमार त्यागी व विज्ञान शिक्षक इदरीश अहमद ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।